वह स्थान या भूमि का वह टुकड़ा जहां कुछ फसलें उगाई जाती है, अथवा कुछ पशु पाले जाते है उसे कृषि फार्म या प्रक्षेत्र (agricultural farm in hindi) कहते हैं ।
अतः कृषि कार्यों के प्रयोग में लाए गए भूमि के टुकड़े को प्रक्षेत्र या फार्म (farm in hindi) कहते है ।
प्रक्षेत्र या फार्म क्या है? | farm in hindi
कृषि व्यवसाय का नाम लेते ही भूमि का अहसास सहज ही हो जाता है, क्योंकि कृषि व्यवसाय के लिये सर्वप्रथम भूमि का होना अति आवश्यक होता है ।
अत: कृषि व्यवसाय के अन्तर्गत प्रयोग की जा रही आवश्यक भूमि की मात्रा को ही प्रक्षेत्र या फार्म (farm in hindi) कहते हैं ।
प्रक्षेत्र या फार्म का क्या अर्थ है? | meaning of farm in hindi
प्रक्षेत्र, जोता - बोया जाने वाला वह क्षेत्र (area) है जिस पर कृषक व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से कृषि करता है । प्रक्षेत्र एक आर्थिक एवं सामाजिक इकाई है जो कृषक को आर्थिक लाभ के साथ - साथ सामाजिक जीवन यापन की सुख - सुविधायें भी प्रदान करती है ।
प्रक्षेत्र या फार्म का अर्थ (meaning of farm in hindi) -
कृषि अर्थशास्त्र विषय के अन्तर्गत प्रक्षेत्र (farm in hindi) तथा कृषि - जोत (agricultural - honding) दोनों शब्दों का समान अर्थ में प्रयोग किया जाता है ।
अतः प्रक्षेत्र या फार्म भूमि का वह भाग (भू - भाग) है जिसको कृषक कृषि व्यवसाय के लिए प्रयोग करता है ।
प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा लिखिए? | definition of farm in hindi
एक फार्म खेती करने के लिये वह छोटी से छोटी इकाई है जो एक या अनेक छोटे - छोटे भूमि के टुकड़ों से मिलकर बनता है तथा उन पर एक या अनेक किसान स्वयं या समूह में फसलोत्पादन एवं पशुपालन का काम करते हैं । फार्म उत्पादन एवं उपभोग दोनों ही प्रकार की इकाई है ।
प्रक्षेत्र या फार्म की परिभाषा (definition of farm in hindi) - “विश्व के अधिकतर खाद्य - पदार्थ भूमि के छोटे - छोटे टुकड़ों पर उगाये जाते हैं, जिन्हें प्रक्षेत्र कहते हैं ।"
डी० एस० चौहान के अनुसार -
“भूमि के एक या अनेक टुकड़े जो एक कृषि उद्यम के लिए एक प्रबन्ध व्यवस्था में प्रयोग किये जाते हैं , प्रक्षेत्र कहलाते हैं ।"
“A piece or pieces of land operated as single unit of agriculture enterprise under one management." - D.S. Chauhan
ये भी पढ़ें :-
कृषि फार्म या प्रक्षेत्र किसे कहते है? | agriculture farm in hindi
इसके अभिविन्यास में भवन, फार्म (farm in hindi) नाली एवं छोटे - बड़े खेत सम्मिलित होते हैं जबकि इसकी योजना में फसल चयन, फसल चक्र, फसल मिश्रण, जल संरक्षण आदि को सम्मिलित किया जाता है ।
कृषि फार्म या प्रक्षेत्र किसे कहते है अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार व विशेषताएं लिखिए |
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की विशेषताएं लिखिए? | features of agricultural farm in hindi
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म की प्रमुख विशेषताएँ -
- आकृति ( Shape )
- धरातल ( Topography )
- सिंचाई के साधन ( Means of Irrigation )
- यंत्रों की उपलब्धता ( Availability of Tools )
कृषि प्रक्षेत्र के प्रमुख ढाँचागत विशेषताएँ हैं -
1. आकृति ( Shape ) -
आयताकार अथवा वर्गाकार भूखण्ड पर खेत बड़े आकार के बनाये जा सकते हैं जबकि त्रिभुजाकार अथवा तरतीव भूखण्ड पर छोटे आकार के खेत ही बनाये जा सकते हैं ।
2. धरातल ( Topography ) -
समतल प्रक्षेत्रों के खेतों का आकार बड़ा रखा जा सकता है जबकि असमतल अथवा उबड़खाबड़ प्रक्षेत्र में खेतों का आकार छोटा रखना चाहिए ।
3. सिंचाई के साधन ( Means of Irrigation ) -
परम्परागत सिंचाई के साधन जैसे - कुँआ, ढेकली, तालाब आदि के होने पर खेत का आकार छोटा रखना चाहिए जबकि आधुनिक सिंचाई के साधन जैसे - नलकूप, नहर आदि के होने पर खेत बड़े बनाये जाने चाहिए ।
4. यंत्रों की उपलब्धता ( Availability of Tools ) -
बड़े कृषि यंत्र (मशीनरी) जैसे - ट्रैक्टर आदि की उपलब्धता पर खेत बड़े बनाये जाने चाहिए जबकि देसी हल, फावड़ा आदि ही उपलब्ध होने पर खेतों का आकार सीमित रखना चाहिए ।
ये भी पढ़ें :-
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म कितने प्रकार के होते है? | types of agricultural farm in hindi
कृषि प्रक्षेत्र या फार्म के प्रमुख प्रकार -
- अनुसंधान प्रक्षेत्र ( Research Farm )
- प्रदर्शन प्रक्षेत्र ( Demonstration Farm )
- व्यावसायिक प्रक्षेत्र ( Commercial Farm )
कृषि के उद्देश्यों के आधार पर कृषि प्रक्षेत्र के प्रमुख प्रकार हैं -
1. अनुसंधान प्रक्षेत्र ( Research Farm ) -
यह ऐसा कृषि प्रक्षेत्र होता है जिस पर छोटे - छोटे प्लाट बनाकर कृषि विदों द्वारा कृषिगत समस्याओं के निवारण हेतु अनुसंधान किये जाते हैं । ऐसे प्रक्षेत्र का प्रमुख लाभ मानक कृषि तकनीक एवं बीजों आदि का विकास किया जाता है । किन्तु साथ ही इसकी प्रमुख हानि समुचित लाभांश का प्राप्त न होना है ।
2. प्रदर्शन प्रक्षेत्र ( Demonstration Farm ) -
अनुसंधान प्रक्षेत्रों पर विकसित तकनीक एवं बीजों आदि के प्रदर्शन के लिए प्रर्दन प्रक्षेत्र का सृजन किया जाता है । इस प्रकार के कृषि प्रक्षेत्र पर नवीन कृषि प्रजातियों, नवीन कृषि विधियों, बीजाई, दवाई, खाद प्रणाली का प्रदर्शन किसानों को आमन्त्रित करके किया जाता है । प्राय: ऐसे प्रक्षेत्र अनुसंधान प्रक्षेत्रों के साथ अथवा समीप बनाये जाते हैं । इनका आकार अनुसंधान प्रक्षेत्रों की तुलना में बड़ा रखा जाता है ।
3. व्यावसायिक प्रक्षेत्र ( Commercial Farm ) -
व्यावसायिक प्रक्षेत्र का स्वामित्त्व प्राय: कृषकों के हाथ में होता है । इन पर लाभ के लिए कृषि क्रिया की जाती है । इन पर खेतों का आकार बड़ा रखा जाता मितव्ययीतापूर्वक खेती की जाती है ।