पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )

पशु बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )


पशुधन बीमा योजना ( Cattle Insurance scheme in hindi ) की विभिन्न स्कीमें भारतीय सामान्य बीमा निगम की चार सहायक कम्पनियों द्वारा 1974 से लागू की गई हैं ।

पशुओं की गणना किसान की उत्पादक एवं आय - सृजन परिसम्पत्तियों में होती है, इसलिये पशुधन बीमा (Cattle Insurance in hindi) किसानों को पशु की मृत्यु तथा उससे उत्पन्न आय की हानि के विरुद्ध महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है । 

पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )
पशुधन बीमा योजना की जानकारी ( Cattle Insurance scheme in hindi )


पशु बीमा ( Cattle Insurance in hindi )


पशु बीमा ( Cattle Insurance in hindi ) की सामान्य योजनाओं (स्कीमों) के अतिरिक्त समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के लाभग्राहियों के लिये विशिष्ट स्कीम लागू की गई है ।

सरकारी अनुदान और बैंक - साख की सहायता से लाभग्राहियों द्वारा खरीदे गये दुधारु पशुओं, बैलों, संकर नस्ल की गायों, ऊँट, भेड़, बकरियों, सुअर, खरगोश, बछिया और मुर्गी के बच्चों, बत्तख तथा बटेर को बीमा - बचाव ( Insurance Cover ) प्रदान करती हैं 

इन्हें भी देखें


पशुधन बीमा योजना का लाभ ( Benefits of animal insurance scheme )


सन् 1993 - 94 से भारत सरकार पशु - बीमा पॉलिसी को सामान्य बीमा निगम द्वारा कार्यान्वित कर रही है । 

इस नीति अन्तर्गत , बीमा की राशि या तो पॉलिसी में उल्लिखित राशि या मृत्यु के समय पशु के बाजार मूल्य, जो भी कम ह , के समान मानी जाती है ।

पशुओं का सामान्य रूप से बीमा, उनके बाजार मूल्य के 100 % तक किया जाता है ।

प्रत्येक वर्ष लगभग 160 - 170 लाख पशुआ का बीमा किया जाता है ।

वर्ष 1994 तथा 2002 के मध्य, कल प्रीमियम से प्राप्य राशि 131 करोड़ रुपय तथा 145 करोड़ रुपये के बीच रही । इसी अवधि में दावें 72 से 95 करोड़ के मध्य रहे ।

पशुधन बीमा स्कीम ( Livestock insurance scheme in hindi )


पशुधन बीमा स्कीम ( Livestock insurance scheme in hindi ) को फरवरी, 2006 में 120 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से दश का 100 चुने हुये जिलों में प्रायोगिक आधार पर वर्ष 2005 - 06 के शेष भाग और वर्ष 2006 - 07 के दौरान इसके क्रियान्वयन के लिये अनुमोदित किया गया था । 

पशुधन बीमा योजना का उद्देश्य ( Objective of animal insurance scheme )


पशुधन बीमा योजना ( Cattle Insurance scheme in hindi ) का उद्देश्य कृषका का पशुओं की आकस्मिक मृत्यु के कारण हई क्षति हेतु संरक्षण प्रदान करना है । 

केंद्र सरकार इस स्कीम के अन्तर्गत प्रीमियम में लगभग 50 % सब्सिडी उपलब्ध करा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!